Monday 2 March 2015

How to pedicure

पेडीक्योर कैसे करें
  • पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहेल एक टब में गुनगुना पानी लेकर उसमें शैंपू, हाइड्रोजन परऑक्साइड और अमोनिया डालकर रख दें। इस पानी में 15-20 मिनट तक अपने दोनों पैरों को रखने से पैरों की त्वचा पर जमी गंदगी दूर होकर पैर सुंदर हो जाते हैं।
  • इसके बाद अपने पैरों को साफ पानी से धोकर तौलिए से अच्छी तरह पोंछ लें।
  • अब फाइलर से नाखूनों को अपने मुताबिक शेप दें।
  • क्यूटिकल कटर से नाखूनों के आसपास की त्वचा को काटकर साफ करें। नाखूनों में जमा गंदगी को भी जरूर साफ करें।
  • स्क्रबर से एडियों की स्क्रबिंग कर पैरों पर विटामिन ‘E’ युक्त क्रीम से मसाज करें।
  • पैरों की सुंदरता को और अधिक निखारने के लिए अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं।

No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen