Wednesday 4 March 2015

Fair colour

रंग गोरा करना
आज के समय में हर कोई अपनी रंगत गोरा करना चाहता है और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज बहुत सी कंपनियां ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट  बाजार में उतारी हैं वे ऐसे दावा करते हैं कि आपको 7 से 10 दिनों में गोरा बना देगें लेकिन क्या आप उन पर विश्वास कर सकते हैं। हमे कभी भी इन बाजारू चीजों पर अपने पैसे खर्च नहीं करने चाहिए क्यो कि यदि इनके दावे गलत हुए तो आपके शरीर का नुकसान हो सकता है। इस चीज को हमें स्वयं ही तय करना चाहिए कि हम कीन चीजो का इस्तेमाल करे और किसका नहीं। आप बाजारू चीजों कि जगह पर घरेलू चीजों को अपना सकते हैं जो स्वास्थ्य के अनुसार ठीक भी होगा और फायदेमंद भी। घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से आप गोरी-गोरी त्वचा भी प्राप्त कर सकती है और स्वास्थ्य को भी ठीक कर सकती है। चेहरे की रंगत को गोरी करने के लिये आप दिन में 3 से 4 बार चेहरे को धोए और चेहरे पर घरेलू फेसपैक लगाए। दिन में दही और पपीते से चेहरे की मालिश करे या फिर नींबू से चहरे को दिन में एक बार साफ करे। यदि आपने इस प्रकार से 7 दिनों तक अपने चेहरे का उपचार किया तो आपको खुद ही महसूस होने लगेगा कि आपका चेहरा गोरा होने लगा है। उपचार के समय आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें ऐसा करने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है और आपका चेहरा प्राकृतिक रूप से गोरा होने लगता है। इसलिए यदि आपको गोरा होना है तो घरेलू उपचार को अपनाए बाजारू प्रोडक्ट को नहीं।

No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen