Thursday 26 February 2015

Skin black spot



 कैसे दूर करें त्वचा के दाग-धब्बे

  1. नींबू के छिलकों को गर्दन पर रगडऩे से गर्दन का कालापन कुछ ही दिनों में दूर हो जाता है।
  2. मुहांसों के दाग-धब्बे चेहरे पर ज्यादा हो तो दही को उबटन की तरह चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।
  3. संतरे के छिलके व नींबू छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आ जाता है।                     त्वचा को इसी तरह सुंदर और स्वस्थ बनाने के नुस्खे पाने के लिए क्लिक करें यहां----------http://www.jkhealthworld.com/hindi/रोग-और-उपचार
  4. आलू को अच्छी तरह उबालकर उसके छिलके छील लें। इन छिलकों को चेहरे पर रगड़ने से  मुहांसे ठीक हो जाते हैं।
  5. रोजाना सुबह एक गिलास टमाटर के रस में नमक, जीरा, कालीमिर्च मिलाकर पीएं और चेहरे को नारियल के पानी धोएं। 

No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen