Thursday, 5 March 2015

Life Truth

http://khoobsuratworld.blogspot.in
जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।

एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"
सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाए।

अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
महंगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
महंगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
पूरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता
तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
प्यास न होने पर भी अधिक पानी पियें।
जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।
बेहतर जीवन जीयें !!!
  • काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
  • काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
  • काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
  • काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
  • काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,


  • भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
  • भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
  • भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,


  • छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
  • छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
  • छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
  • छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
  • छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,


  • यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह हैतो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं
  •  यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
  • तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं
  • यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
  • तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें
  •  यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
  • तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते|



No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen