Monday, 2 March 2015

Beauty secerets

खूबसूरत त्वचा के राज
  • दूध क्लींजिंग मिल्क का काम करता है। इससे रोजाना चेहरे और हाथों की सफाई करने रंग साफ होता है, सांवली त्वचा में भी इससे निखार आता है।
  • दूध में बेसन और चंदन का चूर्ण मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक आती है।
  • नींबू के रस का सेवन खाली पेट किया जाए तो कई तरह की बीमारी दूर होती हैं। साथ ही त्वचा पर कांति बनी रहती है।
  • नींबू का रस अगर जैतून के तेल में मिलाकर लगाया जाए तो इससे चेहरे की झाइयां दूर होती हैं।
  • नींबू के छिलके को कोहनी और नाखूनों पर रगड़ने से उसमें चमक आती है और हमेशा नेलपॉलिश के कारण जो नाखून में पीलापन आता है, वह भी दूर होता है।
  • खीरे के टुकड़ों को आँखों के नीचे रगड़ने से काले धब्बे दूर होते हैं। खीरे के रस को रूई में भिगोकर आँखों के ऊपर रखने से आँखो में ताजगी आती है।
  • सिर में रूसी होने पर गुनगुने तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से रूसी दूर होकर बाल स्वस्थ हो जाते हैं।
  • मक्खन का प्रयोग करने से फटी एड़ियां ठीक होती हैं। फटी एड़ियों को रात को सोने के पहले धोकर मक्खन का लेप एड़ियों पर लगा लें। इससे कुछ दिनों में आराम आ जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen