How to make beautiful lips
होंठों को खूबसूरत कैसे बनाएं
होंठों को खूबसूरत
बनाने के लिए आप क्या नहीं करतीं। लिपस्टिक, लिप बाम,
माश्चराइजर और ना जाने क्या-क्या। लेकिन, होंठों
पर लगाये जाने वाले कई उत्पाद वास्तव में उन्हें खूबसूरत बनाने के बजाय लंबे
समय में उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी अपने होठों के फटने या कालेपन
से परेशान हैं तो इन प्राकृतिक उपायों को अपनाकर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते
हैं-
- होंठों के कालेपन को
दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यां बहुत ही फायदेमंद होती है। इसके नियमित इस्तेमाल
से होठों का रंग हल्का गुलाबी और चमकदार हो जाएगा इसके लिए गुलाब की पंखुडियों को
पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर रोजाना रात को सोते समय अपने होंठों पर लगाकर
सुबह धो लें।
- क्या आप जानते है
होंठों को कालापन नींबू से भी दूर हो सकता है। इसके लिए आप निचोड़े हुए नींबू को
अपने होठों पर सुबह और शाम को रगड़ें।
- होंठों का कालापन दूर
करने के लिये कच्चे दूध में केसर पीसकर होंठों पर मलें। इसके इस्तेमाल से होंठों
का कालापन तो दूर होता ही है साथ ही वे पहले से अधिक आकर्षक बनने लगते हैं।
- 2 बड़े चम्मच कोको बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स लीजिए। उबलते पानी पर एक बर्तन में वैक्स डालकर
पिघला दीजिए। इसमें कोको बटर मिलाएं। अब इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद ब्रश की
मदद से होंठों पर लगाइए। इससे होंठ मुलायम होंगे और उनका कालापन दूर हो जाएगा।
- होंठों से रूखापन
हटाने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकीभर हल्दी मिलाकर नियमित रूप से धीरे-धीरे
होठों पर मालिश करें। इससे कुछ ही दिनों में आपके होठ मुलायम और गुलाबी होने
लगेंगे।
- शहद के इस्तेमाल से
कुछ ही दिनों में आपके होंठ चमकदार और मुलायम हो जाते हैं। इसके लिए थोड़ा-सा शहद
अपनी उंगली में लेकर धीरे-धीरे अपने होंठों पर मलें या फिर शहद में थोड़ा सा सुहागा
मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं। ऐसा एक दिन में 2 बार करें फिर देखें इसका असर।
- अंडा खाना आपकी सेहत
के लिए तो अच्छा होता ही हैं, लेकिन क्या आप जानते है
यह होंठों का कालापन दूर करने में भी सहायक होता है। होंठों पर अंडे की जर्दी का
लेप लगाने से होंठों की लालिमा बरकरार रहती है।
- यदि होंठ पूरी तरह से
फट चुके हैं और उनमें कालापन भी आ रहा है तो जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल और वैसलीन
मिलाकर दिन में 3-4 बार फटे होंठों पर लगाने से फायदा होता है। इनका लेप होंठों पर
4-5 दिन लगातार लगाने से होठों की दरारें भरने लगती हैं और होंठ हल्के
गुलाबी भी होने लगते हैं।
- चुकंदर को ब्लड
बनाने वाली मशीन भी कहते है। चुकंदर होंठों के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है।
चुकंदर को काटकर उसके टुकड़े को होंठों पर लगाने से होठ गुलाबी व चमकदार बनते हैं।
No comments:
Post a Comment