कैसे पाएं पैरों के दर्द से छुटकारा
मास्क-और-पैक |
पैरों
के दर्द को दूर करने के उपाय-
- ठंडे पानी से अपने पैरों को धो लें। चाहें तो 15 मिनट तक भिगोकर भी रख सकते हैं।
- ठंडे पानी से पैरों को धोने के बाद गर्म पानी से पैरों को सेंक दें। पानी हल्का गुनगुना होना चाहिए।
- अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पैर में किसी प्रकार का संक्रमण है तो आप गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों की सिकाई करें। इससे पैरों में होने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं।
- अगर आप खरीद सकते हैं तो पिपरमेंट ऑयल या रोजमेरी ऑयल खरीदकर उससे पैरों की मालिश करें। वैसे लैवेंडर ऑयल भी मददगार होता है।
- गर्म पानी में ऑयल की बूंद डालकर सेंक लें। पैरों को पैडीक्योर करें और फिर क्रीम लगाकर रिलेक्स करें। 6. कई बार पैरों में ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से न होने की वजह से भी पैरों में दर्द होने लगता है। इसलिए पैरों की हल्की मसाज दें, इससे भी दर्द चला जाता है।
फुट
मसाज-
पैरों के दर्द को दूर करने में फुट
मसाज बहुत कारगर होती है। टेनिस बॉल या रोलिंग पिन से आप फुट मसाज कर सकते हैं।
इससे काफी राहत मिलती है। पैरों के दर्द से राहत पाने के कुछ और तरीके निम्न
प्रकार हैं-
- लैवेंडर ऑयल को दो चम्मच लें, इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें और पैरों पर लगाएं। सर्कुलर मोशन में मसाज करें। आराम मिलेगा।
- लौंग के तेल को तिल के तेल के साथ मिलाकर पैरों में लगाएं। इससे पैरों की खुजली दूर होगी।
कुछ
अन्य बातों का रखें ख्याल-
एक्युप्रेशर वाली चप्पलें पहनें। हर
दिन साफ मोजे पहनें। पैरों को नियमित रूप से पैडीक्योर करवाएं। पैरों को धुलने के
लिए एंटी-बैक्टीरियल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
No comments:
Post a Comment