Friday, 27 February 2015

Skin problem

त्वचा के दाग-धब्बे
http://www.jkhealthworld.com/hindi/मुहांसे
  • टमाटर के रस में नींबू की 10-12 बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।
  • अक्सर पेट की गड़बड़ी से चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं इसलिए: दिन में कम से कम 3 बार नींबू पानी पिएं। इससे कुछ ही हफ्तों में चेहरा चमकने लगेगा।
  • सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फेस के दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं। ड्राय स्कीन के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन की लकड़ी घिसकर लगाएं।

इसी तरह के और भी त्वचा से संबंधित छोटे-छोटे और लाभकारी नुस्खों के लिए यहां क्लिक करें---------http://www.jkhealthworld.com/hindi/मुहांसे

  • किसी भी तरह की चोट आदि का निशान पड़ने पर लाल चंदन को रोजाना पानी में घिसकर लगाएं। इससे 15-20 दिनों में चोट का निशान काफी हद तक साफ हो जाएगा।
  • दिन में कम से कम 5-6 बार ग्लिसरीनयुक्त साबुन से चेहरा धोएं लेकिन किसी भी तरह की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का इस्तेमाल न करें।
  • चाय, कॉफी, मांस, मछली, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिन ‘C’ का सेवन त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। विटामिन ‘C’ के रूप में नींबू का सेवन करें।

No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen