Thursday, 26 February 2015

Care of skin


त्वचा की देखभाल कैसे करें
  • चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागो पर मलने से काले धब्बे कुछ ही दिनों में साफ हो जाते हैं।
  • मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लेप करें अथवा दालचीनी पीसकर दूध की मलाई के साथ लगाएं।
  • संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल व थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बन जाती है।
  • त्वचा पर जहां कभी चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े। नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आ जाएगा।
  • जायफल को घिसकर 10 पिसी कालीमिर्च और थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इसको लगाने के 2 घंटे के बाद चेहरा धोने से चेहरा चमक उठता है।

No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen