मुल्तानी मिट्टी के फायदे
Benefits of Muscovite
- मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड अच्छी मात्रा में है जो मुहांसे हटाने में मदद करता है। यही वजह है कि मुहांसों की समस्या या ऑयली स्किन पर इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है।
- आंवले के जूस के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर बालों पर मास्क की तरह लगाएं और 10 मिनट बाद अच्छी तरह साफ कर लें। बालों की कुदरती कंडिशनिंग होगी।
- गाजर के जूस के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं।
इसी तरह के और भी कई त्वचा के लिए यूजफूल तरीकों के लिए यहां क्लिक करें---------http://www.jkhealthworld.com/hindi/चेहरे-पर-झांई
- मुल्तानी मिट्टी त्वचा से गंदगी साफ करने के लिए बहुत कारगर है और इसके कोई साइड एफेक्ट्स भी नहीं हैं। ऑयली त्वचा है तो इसे गुलाबजल के साथ त्वचा पर लगाएं और ड्राइ स्किन है तो इसे बादाम के पेस्ट के साथ मिलाकर लगाएं। इससे रक्तसंचार भी ठीक रहता है।
- मुल्तानी मिट्टी से चेहरे पर हल्की मसाज त्वचा के व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स साफ करने में मदद करती है। पिसे बादाम या संतरे के छिलके को पीसकर इसके साथ लगाने से यह परफेक्ट स्क्रब का काम करती है।
No comments:
Post a Comment