कैसे दूर करें त्वचा के दाग-धब्बे
- नींबू के छिलकों को गर्दन पर रगडऩे से गर्दन का कालापन कुछ ही दिनों में दूर हो जाता है।
- मुहांसों के दाग-धब्बे चेहरे पर ज्यादा हो तो दही को उबटन की तरह चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।
- संतरे के छिलके व नींबू छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आ जाता है। त्वचा को इसी तरह सुंदर और स्वस्थ बनाने के नुस्खे पाने के लिए क्लिक करें यहां----------http://www.jkhealthworld.com/hindi/रोग-और-उपचार
- आलू को अच्छी तरह उबालकर उसके छिलके छील लें। इन छिलकों को चेहरे पर रगड़ने से मुहांसे ठीक हो जाते हैं।
- रोजाना सुबह एक गिलास टमाटर के रस में नमक, जीरा, कालीमिर्च मिलाकर पीएं और चेहरे को नारियल के पानी धोएं।
No comments:
Post a Comment