Wednesday, 25 February 2015

Hair protection of rain

बरसात का मौसम और आपके बाल

  • http://www.jkhealthworld.com/hindi/बालों-की-सुरक्षा
    बालों-की-सुरक्षा

    बारिश के मौसम में हेयर स्प्रे और हेयर जेल का इस्तेमाल करने से हमेशा बचना चाहिए।

  • बारिश में जहां तक संभव हो सिंपल हेयर स्टाइल से ही अपने बालों को बाँधें। 

    अगर आप अपने बालों को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि हर मौसम और हर तरह के बालों की देखभाल करने की बहुत ही आसान और घरेलू तरीके बस क्लिक कीजिए यहां और छोड़ दीजिए चिंता अपने बालों की................http://www.jkhealthworld.com/hindi/बालों-की-सुरक्षा

  • हेयर ड्रायर के अधिक इस्तेमाल से बाल कमजोर व दो मुंहे होकर टूटने लगते हैं इसलिए  बारिश के मौसम में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें।

  • बारिश के पानी में भीगने के बाद घर आकर साफ पानी से अपने बालों को जरूर धोना चाहिए। 

  • यदि संभव हो तो इस मौसम में बालों की लंबाई कम ही रखें ताकि इनकी देखभाल अच्छे से हो सकें।

No comments:

Post a Comment

Share Jarur karen